ग्लेन मैक्सवेल
पैर ठीक हुआ, तो हाथ में चोट लगवा बैठा ऑस्टेलियाई खिलाड़ी, आरसीबी की बढ़ सकती है मुश्किलें

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) हाल ही में अपनी पैर की चोट से उबरे हैं। मगर मैदान पर वापसी करते ही उन्हें एक बार फिर चोट लग गई है। मैक्सवेल को शेफील्ड शील्ड (Sheffield Shield) मैच के दौरान स्लिप में फील्डिंग करते हुए कलाई पर दो बार चोट लग गई, जिसकी वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।

34 साल के मैक्सवेल पिछले साल दोस्त की बर्थडे पार्टी में गिरने की वजह से अपना पैर तुड़वा बैठे थे। वो नवंबर 2022 से ही इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। मगर 4 महीनों के बाद इस चोट से उबर कर वे घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड में विक्टोरिया की तरफ से साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलने मैदान पर उतरे। मुकाबले के दौरान मैक्सवेल स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे। तभी बल्लेबाज के बैट का किनारा लेकर एक गेंद उनकी तरफ आई और उसे पकड़ने के चक्कर में मैक्सवेल की कलाई पर चोट लग गई।

हालांकि, गनीमत रही कि मैक्सवेल को कोई फ्रैक्चर नहीं आया और वे दूसरी पारी में बैटिंग के लिए भी उतरे। मगर वे कुछ अधिक कमाल नहीं दिखा पाए। एस्टन एगर ने मैक्सवेल को बोल्ड कर दिया। पहली पारी में भी मैक्सवेल सिर्फ 5 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हो गए थे।

आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां संस्करण शुरू होने में अब अधिक समय शेष नहीं है। ऐसे में किसी भी खिलाड़ी का चोटिल होना उनकी फ्रेंचाइजी टीम के लिए मुश्किल का सबब बन सकता है। मैक्सवेल को आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने अपने साथ जोड़ा था और आईपीएल 2023 के लिए उन्हें 11 करोड़ रूपए में रिटेन किया गया है।

KL राहुल को हटाकर ये खिलाड़ी बन सकते हैं नए उपकप्तान – VIDEO

YouTube video
ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल में कुल कितने मुकाबला खेले हैं?

110

Leave a comment