भारतीय (India) टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर (Vikram Rathore) ने दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने संकेत दिए हैं कि रहाणे की बहुत जल्द ही टीम से छुट्टी हो सकती है. विक्रम ने साफ कहा कि रहाणे को एक और मौका दिया जाएगा और ऐसे में अगर वे बड़ा स्कोर नहीं बना पाए तो इसके बाद किसी और को मौका देने के बारे में सोचा जाएगा.
विक्रम राठौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “अजिंक्य रहाणे अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश कर रहे हैं, जब वह नेट्स और मैच में बल्लेबाजी कर रहे हैं तो वह वास्तव में अच्छे दिख रहे हैं.”
यह भी पढ़ें | SA vs IND: ऋषभ पंत की गैर जिम्मेदाराना बल्लेबाजी से बेहद नाराज हैं कोच राहुल द्रविड़
उन्होंने आगे कहा, “इस सीरीज में भी उन्होंने कुछ उपयोगी पारियां खेली हैं. हम उन्हें एक और मौका देंगे. इसके बाद किसी और के बारे में सोचेंगे, जो इसका हकदार हो.”
बता दें कि रहाणे पिछले काफी समय से बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं. हालांकि, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहांसबर्ग टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार अर्धशतक जड़ा था, लेकिन वे केपटाउन में जारी तीसरे टेस्ट की पहली पारी में महज 9 रन ही बना पाए.