दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ पांच मुकाबलों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में भारतीय (Indian) टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने पांच मुकाबलों में 6 अफ्रीकी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इस दौरान भुवी ने सिर्फ 6.06 के इकॉनमी रेट से रन खर्च किए, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज के पुरस्कार से नवाज़ा गया. इसी के साथ ही दाएं हाथ के पेसर ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इतिहास भी रच दिया.
32 साल के भुवनेश्वर कुमार भारत के लिए टी20 आई में एक से ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने अपने टी20 आई करियर में अब तक कुल दूसरी बार यह खिताब जीता है. उन्होंने इससे पहले साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध ही यह खिताब जीता था. यह टी20 सीरीज दक्षिण अफ्रीका में खेली गई थी.
यह भी पढ़ें – IND vs SA: बैंगलोर T20I मैच रद्द होने के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने ज़ाहिर की निराशा
भुवनेश्वर कुमार ने कहा, “वास्तव में गर्व है. शरीर फिट लगता है, लेकिन मैं इसके बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहता. मैं शारीरिक रूप से मजबूत होना चाहता हूं और अपनी गेंदबाजी पर काम करने पर ध्यान देना चाहता हूं. ज्यादातर मैं मैच की शुरुआत में दो ओवर फेंकता हूं और दो ओवर आखिर में डालता हूं.”