ऋषभ पंत
ऋषभ पंत महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से होंगे बाहर, पूर्व भारतीय दिग्गज ने की पुष्टि

भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) शुक्रवार को सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। ऋषभ के माथे पर दो कट लगे हैं, उनके दाहिने घुटने का लिगामेंट फट गया है और उनकी दाहिनी कलाई, टखने और पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है। साथ ही उनकी पीठ पर भी चोट लगी है। ऋषभ फ़िलहाल देहरादून (Dehradun) के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

25 साल के ऋषभ पंत भले ही खतरे से बाहर हैं, लेकिन उन्हें पूरी तरह फिट होने में 3-6 महीने का समय लगेगा। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च में खेले जाने वाले 4 मैचों की टेस्ट सीरीज ऋषभ पंत शायद नहीं खेल पाएंगे। इसके साथ ही वह आईपीएल से भी बाहर हो सकते हैं।  

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एम्स ऋषिकेश ने बताया है कि ऋषभ पंत की लिगामेंट इंजरी को ठीक होने में कम से कम 3-6 महीने का समय लग सकता है।  

वहीं, समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) की एक टीम देहरादून के लिए रवाना हो रही है, जहां वो मैक्स अस्पताल जाएगी और पंत की स्थिति को मॉनिटर करेगी। अगर जरूरत पड़ी उन्हें दिल्ली शिफ्ट किया जाएगा और इस बात की संभावना है कि प्लास्टिक सर्जरी के लिए इस 25 वर्षीय खिलाड़ी को एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाया जा सकता है।  

गौरतलब है कि ऋषभ अपनी मर्सिडीज कार खुद चलाकर दिल्ली से अपने होम टाउन रुड़की जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें नींद की झपकी आई और उनकी कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पंत ने खुद बताया कि वह विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर आए. इसके बाद कार में भीषण आग लग गई थी। 

हार्दिक के हाथों खत्म होगा 5 दिग्गजों का करियर – VIDEO

YouTube video
ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में कितने शतक लगाए हैं?

5

Leave a comment