भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अधिकारी एक जनवरी को कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के साथ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया (India) के लचर प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे. इस बैठक में नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख और पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) के शामिल होने की भी उम्मीद जताई जा रही है. यह मीटिंग रविवार को मुंबई में होगी.
BCCI के एक सूत्र ने कहा, “मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण के बीसीसीआई पदाधिकारियों के साथ भारत के प्रदर्शन का विश्लेषण करने की उम्मीद है. इस दौरान 2023 विश्व कप के खाके पर चर्चा होने की उम्मीद है.”
यह भी पढ़ें – क्या टी20 विश्व कप 2024 में नहीं खेल पाएंगे कोहली, रोहित और राहुल? गंभीर से जानिए
याद हो कि आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से ही राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा की रणनीति पर सवाल खड़े हो रहे है. इतना ही नहीं, टूर्नामेंट में इस हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने चेतन शर्मा के नेतृत्व वाली पूरी चयन समिति को बर्खास्त कर दिया था. भारत को पिछले 13 महीनों में दो टी20 विश्व कप और इसी प्रारूप के एशिया कप में निराशा हाथ लगी है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नीली जर्सी वाली टीम ने आईसीसी टूर्नामेंट का आखिरी खिताब एमएस धोनी की कप्तानी में जीता था. भारत ने साल 2013 में इंग्लैंड में आयोजित हुई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को अपने कब्ज़े में लिया था. इसके बाद से वे अब तक एक भी आईसीसी का टाइटल नहीं जीत पाए हैं.
वीडियो – घायल पंत के लिए उर्वशी ने दिखाया प्यार
इंग्लैंड