ऋषभ पंत
'ऋषभ पंत को एक तमाचा जरूर मारूंगा' पूर्व भारतीय कप्तान का फूटा गुस्सा

टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) शुक्रवार सुबह उत्तराखंड के रूड़की में एक कार दुर्घटना का शिकार हो गए। पंत को इस हादसे में काफी चोटें लगी हैं और वे फ़िलहाल देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती हैं। मगर दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ऋषभ को एयरलिफ्ट कर दिल्ली के हॉस्पिटल में एडमिट करने पर विचार कर रहा है, जहां उन्हें अत्याधुनिक और उचित उपचार मिल सके।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई (ANI) के मुताबिक, डीडीसीए की एक टीम देहरादून जाएगी है, जहां वो ऋषभ पंत को मिल रहे उपचार और उनकी स्थिति को मॉनिटर करेगी। डीडीसीए के डायरेक्टर श्याम शर्मा ने एएनआई को बताया, “एक टीम देहरादून के मैक्स अस्पताल जा रही है, जो पंत की स्थिति को मॉनिटर करेगी।”

उन्होंने आगे बताया, “अगर जरूरत पड़ी तो हम उन्हें दिल्ली शिफ्ट करेंगे और इस बात की संभावना भी है कि हम उन्हें प्लास्टिक सर्जरी के लिए एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाएं।”

एक्सीडेंट में पंत को चेहरे और पीठ पर चोटें आई हैं। साथ ही उन्हें लिगामेंट फ्रैक्चर भी हुआ है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पंत के लिगामेंट फ्रैक्चर के लिए ही सबसे अधिक चिंतित है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई की मेडिकल टीम पंत की लिगामेंट की चोट का इलाज करेगी। बीसीसीआई ने देहरादून के मैक्स अस्पताल को इस बारे में जानकारी दे दी है कि पंत के लिगामेंट का इलाज बोर्ड के डॉक्टर करेंगे और इसके लिए उन्हें मुंबई शिफ्ट किया जाएगा। इतना ही नहीं बीसीसीआई जरूरत पड़ने पर पंत को विदेश भेजने को भी तैयार है।

YouTube video
ऋषभ पंत की उम्र कितनी है?

25 वर्ष

Leave a comment