रमीज राजा
रमीज राजा ने माना, 'भारत को भारत में हराना बेहद मुश्किल है'

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व कप्तान रमीज राजा (Ramiz Raja) को हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के अध्यक्ष के पद से बर्खास्त किया गया है। पीसीबी चैयरमेन रहते हुए उन्होंने कई बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के खिलाफ बयान दिए थे। रमीज ने आगामी एशिया कप (Asia Cup) में हिस्सा लेने पाकिस्तान नहीं जाने के भारत के निर्णय की भी जमकर आलोचना की थी। मगर अब हाथ से पावर जाते ही रमीज ने इंडिया को लेकर नरम रुख अपना लिया है।

60 साल के रमीज ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा, “मैं भारतीय फैंस का सम्मान करता हूं। भारत में मैंने जितना समय बिताया मैंने उसका लुत्फ लिया, इसमें कोई शक नहीं है। एक क्रिकेटर और कॉमेंटेटर के तौर पर मुझे वहां काफी प्यार मिला है।”

उन्होंने आगे कहा, “भारत ने सोचा था कि एशिया कप पाकिस्तान में नहीं हो सकता है। वे बिना किसी चर्चा के एशिया कप 2023 से हट गए, जो काफी ख़राब फैसला था। मैंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाया।”

गौरतलब है कि रमीज के स्थान पर अब पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार नजम सेठी को पीसीबी का नया अध्यक्ष बनाया गया है। अप्रैल में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में इमरान खान के इस्तीफे के बाद रमीज़ राजा की बर्खास्तगी के भी आसार थे। हालांकि, वह काफी समय तक इस पद पर बने रहे। मगर अब उनको हटा दिया गया है।

टेस्ट में तबाह हुए हैं 4 भारतीय सलामी बल्लेबाज़ -VIDEO

YouTube video
नजम सेठी की उम्र कितनी है?

74 वर्ष

Leave a comment