दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ मेलबर्न के क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले जा रहे तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई (Australia) टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने शानदार शतक जड़ा. खबर लिखे जाने तक वॉर्नर 234 गेंदों में 174* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे.
बता दें कि डेविड ने अपने करियर के 100वें टेस्ट में शतक बनाया है और वे इस कारनामे को अंजाम देने वाले दुनिया के 10वें बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले कोलिन काऊड्री, जावेद मियांदाद, गॉर्डन ग्रीनिज, एलेक स्टीवर्ट, इंज़माम उल हक, रिकी पोंटिंग, ग्रीम स्मिथ, हाशिम अमला और जो रूट ने अपने 100वें में शतक ठोंका था.
यह भी पढ़ें – ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए किया अपनी प्लेइंग XI का ऐलान
इतना ही नहीं, डेविड वॉर्नर ने टेस्ट में 8 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं. उन्होंने 183 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है. टेस्ट में वे अभी तक 25 शतक और 34 अर्धशतक लगा चुके हैं. यहां तक कि वॉर्नर ने अपने करियर के 100वें वनडे मैच में भी सेंचुरी लगाई थी. वॉर्नर ने साल 2017 में भारत के विरुद्ध बैंगलोर में खेले गए मुकाबले में शतक लगाया था.
वहीं, वॉर्नर 100वें टेस्ट और 100वें वनडे मैच में शतक लगाने वाले दुनिया के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले ऐसा कारनामा सिर्फ गॉर्डन ग्रीनिज ने किया है. उन्होंने अपने वनडे करियर का 100वां मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था और शानदार शतक बनाया था.
वीडियो – टेस्ट में तबाह हुए हैं 4 भारतीय सलामी बल्लेबाज़
100