बांग्लादेश (Bangladesh) और भारत (India) के बीच हाल ही में सपंन्न हुई दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने मेजबानों का सूपड़ा साफ़ किया था। इस श्रृंखला के अंतिम मैच में स्टार भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और दिग्गज ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने शानदार प्रदर्शन किया। अब इन दोनों खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन का फल आईसीसी (ICC) रैंकिंग प्रमोशन के साथ मिला है।
आईसीसी की टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में 28 साल के श्रेयस अय्यर 10 स्थानों की छलांग लगाकर 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज के 666 रेटिंग अंक हैं। अब उनके आगे केवल तीन भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत (6th), रोहित शर्मा (9th) और विराट कोहली (14th) हैं।
वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम टेस्ट में 6 विकेट और 42 रन की नाबाद पारी खेलने वाले अश्विन आईसीसी की टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। अश्विन को ऑलराउंडर रैंकिंग में भी पॉइंट्स का फायदा हुए है और वे पहले स्थान पर काबिज रविंद्र जडेजा के और करीब आ गए हैं।
पाकिस्तान के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज बाबर आज़म को भी ताजा आईसीसी रैंकिंग में फायदा हुआ है। वे अब टेस्ट क्रिकेट के दूसरे बेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं। उनके खाते में 875 अंक हैं।
3 भारतीय बल्लेबाज़ों के लिए विलेन बने KL राहुल – VIDEO
36 वर्ष