रविवार को हैमिल्टन में खेला गया न्यूजीलैंड (New Zealand) और भारत (India) के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था। इसी के साथ ब्लैककैप्स (Blackcaps) को इस श्रृंखला में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल हो गई है। अब टीम इंडिया को यह सीरीज ड्रॉ पर समाप्त करवाने के लिए तीसरा और अंतिम ओडीआई हर हाल में जीतना होगा। तो आइये आपको बताते हैं कि कब, कहां और कैसे आप इस मैच का लाइव लुत्फ़ उठा सकते हैं –
न्यूजीलैंड और भारत के बीच तीसरा वनडे कब खेला जाएगा?
न्यूजीलैंड और भारत के बीच तीसरा एकदिवसीय मुकाबला 30 नवंबर को खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड और भारत के बीच तीसरा वनडे कहां खेला जाएगा?
यह मुकाबला क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा न्यूजीलैंड और भारत के बीच दूसरा वनडे?
न्यूजीलैंड और भारत के बीच तीसरा वनडे मुकाबला भारतीय समयनुसार प्रातः 7 बजे से शुरू हो जाएगा।
क्रिकेट नहीं FIFA विश्व कप में छाए संजू सैमसन – VIDEO
कहां देख सकते हैं न्यूजीलैंड और भारत के बीच दूसरे एकदिवसीय मुकाबले का लाइव प्रसारण?
इस मैच को डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर लाइव प्रसारित किया जाएगा।
न्यूजीलैंड और भारत के तीसरे ओडीआई को कहां स्ट्रीम कर सकते हैं?
आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं।
दोनों टीमों का स्क्वाड इस प्रकार है –
न्यूजीलैंड टीम: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउथी, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टॉम लैथम।
भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत।
Q. वनडे विश्व कप 2023 कहां खेला जाएगा?
A. भारत में।