Sourav Ganguly
सौरव गांगुली ने बड़ी टिप्पणी व्यक्त की है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने डे-नाईट टेस्ट मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बोर्ड दिन रात्री वाले टेस्ट को भारत में रेगुलर करने की योजना बना रहा है. गांगुली के मुताबिक, भविष्य में यहां हर टेस्ट सीरीज में कम से कम एक मैच गुलाबी गेंद से खेला जाना चाहिए.

गांगुली ने न्यूज़-18 से बात करते हुए कहा, “यह भविष्य है, खासकर टेस्ट क्रिकेट में. मैं समझता हूं कि लोगों के पास पांच दिन वाला टेस्ट मैच देखने के लिए अपने डेली रुटीन के काम के चलते समय नहीं है.”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे याद है, जब कोलकाता के ईडन गार्डन्स में डे-नाइट मैच हुआ था और उस समय स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था. आप इसे ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड में देखते हैं.”

यह भी पढ़ें | कोहली को कप्तानी से हटाए जाने से खफा हुए उनके बचपन के कोच, गांगुली को लगाई फटकार

दादा ने कहा, “आप देखते हैं कि लोग से स्टैंड भरे रहते हैं. उम्मीद है कि भारत में होने वाले अगले पिंक बॉल टेस्ट भी में स्टैंड लोगों से भरे रहेंगे. मुझे लगता है कि बीसीसीआई में हर कोई ऐसा ही महसूस करता है.”

आपको बता दें कि भारत में सबसे पहला डे-नाईट टेस्ट मैच कोलकाता के इडेन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 46 रनों से हराया था. इसके बाद से भारतीय टीम ने अब तक सिर्फ 2 ही पिंक बॉल टेस्ट में शिरकत की है. दूसरा मैच, भारत ने एडिलेड के मैदान पर खेला था, जिसमें उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी.

गौरतलब है कि सौरव गांगुली को ताबड़तोड़ फैसले लेने के लिए जाना जाता है. इससे पहले दादा, जब टीम इंडिया के कप्तान हुआ करते थे, तब भी वे अपने निर्णयों से विपक्षी टीमों के होश उड़ा देते थे.

Leave a comment