गुरुवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 रनों से पराजित करते हुए महत्वपूर्ण जीत हासिल की.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आखिरी गेंद तक चले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 5 रन से हराकर अपना बदला ले लिया. सनराइजर्स हैदराबाद ने केकेआर को उसके घरेलू मैदान पर हरा दिया. अब इस हार का फायदा केकेआर ने उठाया.
यह भी पढ़ें | ‘अब तू मुझे सिखाएगा?’ विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई बहस का हुआ खुलासा
केकेआर की 172 रन की चुनौती का पीछा करते हुए हैदराबाद 20 ओवर में 8 विकेट पर 166 रन ही बना सकी. केकेआर के लिए आखिरी ओवर फेंकने वाले वरुण चक्रवर्ती ने 1 विकेट लिया और 9 रन बचाते हुए केवल 3 रन दिए. साथ ही शार्दुल ठाकुर ने भी 3 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट चटकाए. हैदराबाद के लिए कप्तान ईडन मार्क्रम ने 41 रन बनाए.
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 172 रनों की चुनौती रखी. केकेआर के लिए रिंकू सिंह ने 46 रन और कप्तान नीतीश राणा ने 42 रन बनाए, लेकिन केकेआर के अन्य बल्लेबाज ज्यादा नहीं चमक सके. हैदराबाद के लिए मार्को यान्सेन और टी नटराजन ने 2-2 विकेट लिए. भुवनेश्वर कुमार, कार्तिक त्यागी, एडेन मार्क्रम और मयंक मार्कंडेय ने 1-1 विकेट लिया.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स को मार्को यान्सेन ने दो झटके दिए. मार्को ने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर रहमानुल्लाह गुरबाज को एक रन के पर आउट किया. वेंकटेश अय्यर भी इसी ओवर की आखिरी गेंद पर 7 रन बनाकर आउट हो गए.
मार्को द्वारा केकेआर को दो बैक-टू-बैक झटके देने के बाद जेसन रॉय केकेआर की पारी को ठीक तरह से चला रहे थे, लेकिन कार्तिक त्यागी ने उन्हें 20 रन पर आउट कर तीसरा झटका दे दिया. इसके बाद केकेआर के लिए रिंकू सिंह और कप्तान नीतीश राणा ने पारी को आगे बढ़ाया. इन दोनों ने साझेदारी की और केकेआर को 9 ओवर में 73 रन तक पहुंचाया.
यह भी पढ़ें | IPL 2023 Team of Week 4: Ajinkya Rahane to lead, rollicking Yashasvi and Roy make the team
केकेआर के शीर्ष क्रम के सस्ते में पिछड़ने के बाद कप्तान नीतीश राणा ने 42 रन बनाए, जबकि रिंकू सिंह ने 46 रनों का अहम योगदान दिया. आंद्रे रसेल ने उनका अच्छा साथ दिया और 15 गेंदों पर 28 रन बनाए. इससे केकेआर 130 रन के पार पहुंच गई, लेकिन रिंकू को यह सपोर्ट आखिर तक नहीं मिला. टॉप ऑर्डर की तरह केकेआर के लोअर ऑर्डर ने भी निराश किया. सुनील नरेन 1 और शार्दुल ठाकुर 8 रन बनाकर आउट हुए. आखिर में रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर तक संघर्ष किया और केकेआर को 20 ओवर में 9 विकेट पर 171 रन पर समेट दिया.