kkr
IPL 2023: KKR ने SRH को दिया 172 रनों का लक्ष्य, रिंकू और नितीश की शानदार पारियां

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 172 रनों की चुनौती रखी. केकेआर के लिए रिंकू सिंह ने 46 रन और कप्तान नीतीश राणा ने 42 रन बनाए, लेकिन केकेआर के अन्य बल्लेबाज ज्यादा नहीं चमक सके. हैदराबाद के लिए मार्को यान्सेन और टी नटराजन ने 2-2 विकेट लिए. भुवनेश्वर कुमार, कार्तिक त्यागी, ईडन मार्क्रम और मयंक मार्कंडेय ने 1-1 विकेट लिया.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स को मार्को यान्सेन ने दो झटके दिए. मार्को ने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर रहमानुल्लाह गुरबाज को एक रन के पर आउट किया. वेंकटेश अय्यर भी इसी ओवर की आखिरी गेंद पर 7 रन बनाकर आउट हो गए.

मार्को द्वारा केकेआर को दो बैक-टू-बैक झटके देने के बाद जेसन रॉय केकेआर की पारी को ठीक तरह से चला रहे थे, लेकिन कार्तिक त्यागी ने उन्हें 20 रन पर आउट कर तीसरा झटका दे दिया. इसके बाद केकेआर के लिए रिंकू सिंह और कप्तान नीतीश राणा ने पारी को आगे बढ़ाया. इन दोनों ने साझेदारी की और केकेआर को 9 ओवर में 73 रन तक पहुंचाया.

केकेआर के शीर्ष क्रम के सस्ते में पिछड़ने के बाद कप्तान नीतीश राणा ने 42 रन बनाए, जबकि रिंकू सिंह ने 46 रनों का अहम योगदान दिया. आंद्रे रसेल ने उनका अच्छा साथ दिया और 15 गेंदों पर 28 रन बनाए. इससे केकेआर 130 रन के पार पहुंच गई, लेकिन रिंकू को यह सपोर्ट आखिर तक नहीं मिला. टॉप ऑर्डर की तरह केकेआर के लोअर ऑर्डर ने भी निराश किया. सुनील नरेन 1 और शार्दुल ठाकुर 8 रन बनाकर आउट हुए. आखिर में रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर तक संघर्ष किया और केकेआर को 20 ओवर में 9 विकेट पर 171 रन पर समेट दिया.