चेन्नई सुपर किंग (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का बुधवार को लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में अवतार देखने को मिला. लिहाजा, स्टेडियम में पीले झंडे लहराते नज़र आए, लेकिन जब एक पारी बाकी थी, तो बारिश ने अपना खेल शुरू कर दिया और लखनऊ के फैंस को धोनी की बल्लेबाजी देखने का मौका नहीं मिला.
बारिश की वजह से मैच बराबरी पर छूटा. बारिश की शुरुआत से पहले पहले गेंदबाजी करने वाली चेन्नई ने लखनऊ को 19.2 ओवर में सात विकेट पर 125 रन पर समेट दिया. लखनऊ के आयुष बडोनी ने 33 गेंद में नाबाद 59* रन बनाए. चेन्नई की ओर से मोईन अली, महीश तीक्षणा और पथिराना ने 2-2 विकेट लिए.
यह भी पढ़ें | ‘अब तू मुझे सिखाएगा?’ विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई बहस का हुआ खुलासा
लेकिन अब बारिश के कारण मैच रद्द कर दिया गया और दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला. इस वजह से पॉइंट्स टेबल में कोई बदलाव नहीं हुआ है. अगर आज का मैच लखनऊ जीत जाता, तो वह गुजरात जायंट्स को पछाड़कर अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया होता. यदि चेन्नई मैच जीत जाती तो, लखनऊ तीसरे स्थान पर खिसक जाती और चेन्नई के गुजरात के बराबर 12 अंक हो जाते, लेकिन धोनी के प्रशंसक बारिश से निराश थे, जबकि हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस खुश थी.
यह भी पढ़ें | IPL 2023 Team of Week 4: Ajinkya Rahane to lead, rollicking Yashasvi and Roy make the team
इस मैच के रद्द होने के बाद फैन्स अपने-अपने अंदाज़ में मीम्स शेयर कर रहे हैं. देखिए मुकाबले की टॉप-10 ट्रेंडिंग मीम्स-