कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने ईडन गार्डन्स में रोमांचक मैच की आखिरी गेंद पर पंजाब किंग्स (PBKS) को पांच विकेट से हराकर तालिका में पांचवां स्थान हासिल कर लिया है.
यह भी पढ़ें | IPL 2023: Mark Wood leaves Lucknow Super Giants midway
पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने कप्तान शिखर धवन की विशेष पारी का फायदा उठाया. बाएं हाथ के बैटर ने 57 (47) रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 1 छक्का शामिल था. बीच के ओवरों में किंग्स की गति धीमी हो गई, लेकिन शाहरुख खान (21) और हरप्रीत (17) की कड़ी मेहनत ने पीबीकेएस को बोर्ड पर 179/7 लगाने में मदद मिली.
यह भी पढ़ें | 48 घंटों में पाकिस्तान ने गवांया नंबर वन का ताज, पीएम शाहबाज शरीफ समेत पूरी टीम को होना पड़ा शर्मसार
180 रनों का पीछा करते हुए, नितीश राणा ने 51 (38) रन बनाए, जबकि आंद्रे रसेल ने 42 (23) रन तूफानी पारी खेली. अंत में रिंकू सिंह ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर जीत पक्की कर दी.
केकेआर की शानदार जीत को लेकर कई क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लिया, जहां उन्होंने प्रतिक्रियाएं दीं, आइये देखते हैं टॉप रिएक्शन्स-