सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में एक जबरदस्त मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर देखने को मिला, जिसमें केकेआर ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. इस दौरान रिंकू सिंह ने अर्शदीप सिंह की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी, टॉस जीतकर पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान शिखर धवन ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। शिखर धवन की 57 रनों की पारी की बदौलत और निचले क्रम के बल्लेबाजों की तूफानी पारियों से पंजाब किंग्स में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का मुकाबला जीतने के लिए 180 रनों का लक्ष्य दिया।
यह भी पढ़ें | 48 घंटों में पाकिस्तान ने गवांया नंबर वन का ताज, पीएम शाहबाज शरीफ समेत पूरी टीम को होना पड़ा शर्मसार
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की गेंदबाजी
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवरों में 26 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं हर्षित राणा ने 3 ओवरों में 30 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। स्पिनर सुयश शर्मा और कप्तान नितीश राणा को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।
180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर
180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ओपनर्स ने अच्छी शुरुआत दी। कोलकाता की तरफ से ओपनर जेसन रॉय ने 24 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 38 रन बनाए । वहीं कप्तान नितीश राणा ने 51 रनों की पारी खेली। नीतीश राणा के आउट होने के बाद पंजाब (PBKS) ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी । परंतु आंद्रे रसैल ने 23 गेंदों में तीन चौकों में तीन छक्कों की मदद से 42 रन बनाकर पंजाब के जबड़े से जीत छीन ली। वही मिडल ऑर्डर के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने भी 10 गेंदों में 2 चौके एक छक्के की मदद से नाबाद 21 रनों की पारी खेली और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 5 विकेट से जिताने में सफल रहे।
यह भी पढ़ें | IPL 2023: Mark Wood leaves Lucknow Super Giants midway
पंजाब किंग्स (PBKS) की नाकाम गेंदबाजी
पंजाब के गेंदबाजों के पास मैच को जीतने के लिए 180 रनों को डिफेंड करना था लेकिन पंजाब के गेंदबाज आज पूरी तरह बेअसर दिखें ।राहुल चाहर को छोड़कर कोई भी गेंदबाज अपनी गेंदबाजी से प्रभावित नहीं कर पाया। राहुल चाहर को 4 ओवरों में 23 रन खर्च करने के पश्चात 2 विकेट प्राप्त हुए , वहीं हरप्रीत बराड़ एक ओवर में 4 रन देकर एक विकेट झटका और नेथन एलिस ने 4 ओवरों में 29 रन देकर के 1 विकेट अपने नाम किया।
पंजाब किंग्स (PBKS) को हराकर केकेआर (KKR) ने अपनी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा है वहीं पंजाब के लिए अब मुसीबतें खड़ी हो गई हैं।
इडेन गार्डंस