PAK vs NZ 2023
48 घंटों में पाकिस्तान ने गवांया नंबर वन का ताज, पीएम शाहबाज शरीफ समेत पूरी टीम को होना पड़ा शर्मसार

रविवार को पाकिस्तान (Pakistan) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया, जिसमें मेजबान टीम को 47 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी। इस हार से पाकिस्तान को दोहरा झटका लगा है। पहले तो उनका कीवियों का सूपड़ा साफ़ करने का सपना टुटा और फिर महज 48 घंटों में ही उनसे नंबर वन ओडीआई टीम का ख़िताब भी छीन लिया गया।

दरअसल, 5 माई को आईसीसी द्वारा जारी की गई वनडे रैंकिंग में भारत और ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़कर पाकिस्तान नंबर वन टीम बनी थी। इस पर वहां के पीएम शाहबाज शरीफ ने ट्वीट करते हुए टीम को बधाई दी थी। मगर 48 घंटो के भीतर ही पाकिस्तान अपनी पुरानी पोजीशन पर पहुंच गया है।

हरी जर्सी वाली टीम 112 रेटिंग पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर खिसक गई। वहीं, ऑस्ट्रेलिया 113 पॉइट्स के साथ पहले स्थान पर है, जबकि टीम इंडिया भी 113 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर विराजमान है।

पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंड पांचवे ओडीआई की बात करें, तो मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और 49.3 ओवर में 299 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तानी टीम 46.1 ओवर में 252 रन बनाकर ही ढेर हो गई।

पाकिस्तान ने ODI विश्व कप कब जीता था?

1992।