दो महीने के रोमांचक मुकाबलों के बाद अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) खत्म हो चुका है. दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के खत्म होने के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का रोमांच एक बार फिर बढ़ गया है, जहां टीम इंडिया 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलेगी. वहीं, एशेज से पहले इंग्लैंड की टीम को आयरलैंड से भिड़ना है.
इसी बीच, इंग्लैंड के एक बड़े खिलाड़ी की फिटनेस को लेकर अपडेट सामने आया है. आईपीएल का लगभग पूरा सीजन बेंच पर बैठने वाला यह महंगा खिलाड़ी अपनी टीम के लिए पूरी तरह से फिट बताया जा रहा है. इंग्लैंड एक जून से चार जून तक लॉर्ड्स में आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेलेगा.
यह भी पढ़ें | जिसने ऋषभ पंत को किया पैरों पर खड़ा, वही करेगा एमएस धोनी के घुटने का इलाज
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स आईपीएल 2023 की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे. फ्रेंचाइजी ने उन्हें 16.25 करोड़ की भारी भरकम कीमत में खरीदा था, लेकिन वह सिर्फ दो मैच खेलकर चोटिल हो गए. इसके बाद वह पूरे सीजन बेंच पर बैठे रहे.
सीएसके के प्लेऑफ में पहुंचने के बाद वह अपने देश लौट गए, लेकिन अब जो अपडेट आया है उसे जानकर सीएसके के फैन्स परेशान हो सकते हैं. यानी आईपीएल को खत्म हुए अभी 3 दिन ही हुए हैं और यह खिलाड़ी अपनी टीम इंग्लैंड के लिए खेलने के लिए पूरी तरह फिट है. इससे साफ है कि फ्रेंचाइजी को 16.25 करोड़ का भारी नुकसान हुआ है.
यह भी पढ़ें | Shikhar Dhawan pays a visit to Rishabh Pant, updates fans about his recovery
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स घुटने की चोट से उबरने के बाद आगामी एशेज सीरीज में बतौर ऑलराउंडर खेलेंगे, यानी वह गेंदबाजी के लिए भी फिट हैं. चेन्नई सुपर किंग्स का यह खिलाड़ी चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग में केवल दो मैच ही खेल सका. इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक ओवर फेंका.