आईपीएल 2023 के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अपनी घुटने की चोट से काफी परेशान नजर आए। अब एमएस अपनी इस चोट के लिए उसी डॉक्टर से सलाह ले रहे हैं, जिसने पिछले साल दिसंबर में कार हादसे में चोटिल हुए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के घुटने का इलाज किया।
क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि धोनी ने मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अपने घुटने का चेकअप करवा लिया है और अब गुरुवार को उनकी सर्जरी होगी।
रिपोर्ट में बताया गया कि स्पोर्ट्स ऑर्थोपेडिक्स विशेषज्ञ और कोकिलाबेन हॉस्पिटल के स्पोर्ट्स मेडिसिन के निदेशक दिनशॉ पारदीवाला की अगुवाई में धोनी की चोट का इलाज किया जाएगा।
वहीं, सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन ने धोनी की इंजरी पर अपडेट देते हुए कहा, “माही पारदीवाला से मिलने गए हैं और अगले सीजन के लिए पूरी तरह से ठीक होने के लिए सर्जरी का रास्ता अपनाने के लिए तैयार हैं।”
आपको बता दें कि डॉ पारदीवाल वही डॉक्टर हैं, जिनकी देख रेख में ऋषभ पंत का इलाज चल रहा है। ऋषभ पिछले साल दिल्ली – देहरादून हाइवे पर भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। इस हादसे में उनके दांए घुटने में काफी गंभीर चोटें आई थीं। हालांकि, अब बाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज काफी तेजी से रिकवर कर रहे हैं।