पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) अमेरिका में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के शिक्षा कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका में मौजूद हैं. बाबर और रिजवान ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल के शिक्षा कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने BEMS प्रोग्राम में एडमिशन लिया है. दोनों दिग्गज क्रिकेटर हार्वर्ड विश्वविद्यालय शिक्षा कार्यक्रम में भाग लेने वाले पहले पेशेवर क्रिकेटर बने.
दोनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें दोनों पढ़ते हुए नज़र आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें | जिसने ऋषभ पंत को किया पैरों पर खड़ा, वही करेगा एमएस धोनी के घुटने का इलाज
इस संबंध में आजम ने कहा, “मैं जीवन भर सीखता आया हूं. इस कार्यक्रम को लेकर मेरी प्रोफेसर एल्बोर्स और तल्हा रहमानी से भी विस्तृत चर्चा हुई है. मैं इस विश्वस्तरीय कार्यक्रम में नई चीजें सीखने और अनुभव करने के लिए उत्सुक हूं. हार्वर्ड जाना चाहता हूं. मुझे यकीन है कि दुनिया के कोने-कोने से आने वाले विभिन्न क्षेत्रों के लोगों से मुझे काफी कुछ सीखने को मिलेगा.”
मोहम्मद रिजवान ने कहा कि इतने प्रतिष्ठित वैश्विक मंच पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना बड़े सम्मान की बात है. हम हार्वर्ड के बीईएमएस कार्यक्रम में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लोगों से सीखने जा रहे हैं. रिजवान ने कहा कि मुझे यकीन है कि यह एक दिलचस्प यात्रा होगी. मैं क्रिकेट की दुनिया के अगले सुपर स्टार्स के साथ अपने अनुभव साझा करने के लिए उत्सुक हूं.”
यह भी पढ़ें | Shikhar Dhawan pays a visit to Rishabh Pant, updates fans about his recovery