hardik pandya
IPL 2022: भारतीय दिग्गज पेसर ने की GT के कप्तान हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपनी टीम के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जानकर प्रशंसा की है. उनका मानना है कि हार्दिक कप्तान बनने के बाद काफी धैर्यवान हो गए हैं और अब वे पहले की तरह आक्रामक नहीं हैं.

31 साल के शमी ने कहा, “वह (हार्दिक) कप्तान बनने के बाद, काफी धैर्यवान हो गया है. उनकी प्रतिक्रिया में पहले की तरह आक्रामकता नहीं है. मैंने उन्हें सलाह दी है कि मैदान पर अपनी भावनाओं पर काबू रखें, क्योंकि पूरी दुनिया इसे देखती है.”

उन्होंने आगे कहा, “एक कप्तान के रूप में समझदार होना, परिस्थितियों को समझना बहुत महत्वपूर्ण है और उन्होंने इस भूमिका को पूरी तरह से निभाया है.”

आईपीएल के मौजूदा संस्करण में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. उन्होंने अभी तक 12 मुकाबलों में से 9 मैच जीते हैं, जबकि उन्हें 3 में हार मिली है. यह टीम 16 अंकों से साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है. इतना ही नहीं, जीटी मौजूदा सीजन के प्ले-ऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम भी है.

यह भी पढ़ें – IPL इतिहास की टॉप-5 सबसे तेज गेंद, उमरान और नोर्खिया का है जलवा

वहीं, हार्दिक पांड्या ने इस सीजन कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने 11 मैचों में 38.22 के औसत से 344 रन बनाए हैं और 4 विकेट चटकाए हैं.

Leave a comment