भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच खेली गई पांच मुकाबलों की टी20 आई सीरीज 2-2 से बराबर रही. मेहमानों ने सीरीज के शुरूआती दो मुकाबलों में जीत दर्ज की थी, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने ज़बरदस्त वापसी करते हुए अगले दो मैच जीतकर सीरीज को बराबरी पर ला दिया. हांलांकि, रविवार को पांचवां और आखिरी मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. इसी के साथ टी20 आई सीरीज 2-2 से बराबर रही. इतना ही नहीं, हरी जर्सी वाली टीम ने भारत के खिलाफ भारत में टी20 आई सीरीज नहीं हारने के अपने रिकॉर्ड को भी बरकरार रखा.
अब नज़र डालते हैं भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक खेले गए टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के परिणाम पर और साथ ही जानेंगे कि किन-किन खिलाड़ियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है.
भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 आई में आमने-सामने (हेड टू हेड) का रिकॉर्ड
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 22 टी20 आई मैच खेले गए हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने 11, जबकि हरी जर्सी वाली टीम ने 8 में जीत दर्ज की है. दोनों टीमों के दरमियान 3 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं.
यह भी पढ़ें – IND vs SA: बैंगलोर T20I मैच रद्द होने के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने ज़ाहिर की निराशा
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 आई में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी
सर्वाधिक रन –
रोहित शर्मा : 13 मैच, 12 पारियां, 362 रन
जीन पॉल डुमिनी : 10 मैच, 10 पारियां, 295 रन
सर्वाधिक विकेट –
भुवनेश्वर कुमार : 11 मैच में 14 विकेट
जूनियर डाला : 3 मैच में 7 विकेट