rohit kohli
'कप्तान रोहित शर्मा को अपने साथी खिलाड़ियों पर गुस्सा नहीं होना चाहिए' कोहली के कोच का बयान

भारतीय (India) टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ 6 फरवरी से शुरू हो रही तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में पहली बार फुल टाइम कप्तान के रूप में उतरेंगे और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) बतौर बल्लेबाज टीम में खेलेंगे. ऐसे में यह सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या कोहली रोहित को समर्थन देंगे या उनका काम और मुश्किल होगा.

इस पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान ने अपनी राय रखी है. उनका मानना है कि कोहली, जब तक टीम में खेलेंगे, वे लीडर ही रहेंगे.

37 साल के इरफान पठान ने द हिन्दू से बातचीत में कहा, “वह (कोहली) कप्तान नहीं हैं, लेकिन वह जब तक टीम में हैं, वह लीडर हैं. वह नए कप्तान को सही चीजें करने में मदद करेंगे.”

यह भी पढ़ें | रोहित की कप्तानी का मुरीद है न्यूजीलैंड का स्टार गेंदबाज, हिटमैन को बताया अपना पसंदीदा खिलाड़ी

उन्होंने आगे कहा, “मुझे पूरी उम्मीद है कि वह बाकी खिलाड़ियों को हेल्प करेंगे, खासकर रोहित शर्मा की. हर कप्तान की टीम में अलग भूमिका होती है. विराट कोहली की अपनी एनर्जी है, जबकि रोहित टीम में शांति लाते हैं.”

गौरतलब है कि हिटमैन रोहित शर्मा को भारत की सीमित ओवरों की टीम का नियमित कप्तान बना दिया गया है. वहीं, कोहली तीनों ही प्रारूपों की कप्तानी से हट गए हैं.

Leave a comment