भारतीय (Indian) टीम के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने इस साल आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वे इस मैच को लेकर कोई प्रेडिक्शन नहीं करेंगे.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरभजन ने पिछले साल दुबई में भारत-पाक के दरमियान खेले गए मैच से पहले कहा था कि टी20 विश्व कप 2021 में पाकिस्तान के भाग लेने का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि हरी जर्सी वाली टीम भारत को विश्व कप के इतिहास में कभी नहीं हरा पाई है और उन्हें वोकओवर दे देना चाहिए, लेकिन पाकिस्तान ने इस मैच में भारत को 10 विकेट से पराजित किया था. इसके बाद भज्जी बुरी तरह से ट्रोल हुए थे.
यह भी पढ़ें – Afro-Asia Cup: एक ही टीम में खेलेंगे कोहली, बाबर, बुमराह और अफरीदी
41 साल के हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स पर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज पेसर शोएब अख्तर के साथ बातचीत करते हुए कहा, “हमारे पास एक और टी20 विश्व कप है और इस साल मैं कोई बयान नहीं दूंगा और नहीं ये बताऊंगा कि कौन जीतेगा.”
गौरतलब है कि इस साल 3 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर भारत और पाकिस्तान की टीमें फिर से आमने-सामने होंगी.