shubhman gill rohit sharma
Indian team reached Raipur to play ODI match for the first time, warm welcome from airport to hotel

तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand) को पराजित करने के बाद टीम इंडिया (India) अब दूसरे मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है. सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस मैच को जीतकर श्रृंखला में अजेय बढ़त लेना चाहेगी. वहीं, कीवी टीम भी अपनी पहली तलाश में जुटी होगी.

Also Read: | Rohit Sharma’s 2-year-old tweet resurfaces after Shubman Gill’s double century

इससे पहले भारत की टीम रायपुर पहुंच चुकी है, जहां एयरपोर्ट पर उनका बेहद धूमधाम से स्वागत हुआ. टीम का रायपुर एयरपोर्ट से लेकर होटल पहुंचने तक के पूरे रास्ते में खेलप्रेमियों ने जोरदार वेलकम किया. होटल पहुंचते ही टीम इंडिया का स्वागत छत्तीसगढ़ के राजकीय गमछे से किया गया. खिलाड़ियों ने भी गमछे को देर तक अपने कंधे पर सजाये रखा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पहली बार किसी एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले का आयोजन किया जाएगा. ऐसे में मेहमान नवाजी के लिए रायपुर के होटलों में भी शानदार व्यवस्था की गई है. क्रिकेटर्स का छत्तीसगढ़िया स्वाद से भी परिचय कराया जायेगा. शनिवार को रायपुर में दोनों टीमों के बीच दूधिया रोशनी में मैच खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें – ‘स्लिम खिलाड़ी चाहियें तो फेशन शो में जाओ’, सरफराज की अनदेखी पर गावस्कर ने सेलेक्टर्स को सुनाई खरी खोटी

रायपुर में कौन सा ODI मैच खेला जाएगा?

पहला

YouTube video

वीडियो – 11 साल बाद रोहित और विराट की होगी घर वापसी

Leave a comment