भारतीय (Indian) टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. सूर्य टी20 आई में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स को रनों के मामले में पछाड़ने की कगार पर हैं. सूर्यकुमार को डी विलियर्स से आगे निकलने के लिए महज 47 रनों की आवश्यकता है.
भारतीय बल्लेबाज ने अभी तक 46 टी20 मुकाबलों की 44 पारियों में 46.42 के औसत से 1625 रन बटोरे हैं. वहीं, एबी डी विलियर्स ने 78 मुकाबलों की 75 पारियों में लगभग 27 के एवरेज से 1672 रन बनाए हैं. 32 साल के क्रिकेटर रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में एबी से आगे निकल सकते हैं.
याद हो कि न्यूजीलैंड के खिलाफ रांची में खेले गए सीरीज के पहले टी20 आई में सूर्यकुमार यादव ने शानदार पारी खेली थी. उन्होंने 34 गेंदों में 47 रन बनाए थे. हालांकि, उनकी पारी भारत को जीत दिलाने में काम नहीं आई, लेकिन उन्होंने टी20 में रन बनाने के मामले में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया. अब यादव के निशाने पर एबी का रिकॉर्ड भी है.
33