शुक्रवार को रांची के JSCA अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए तीन मुकाबलों की टी20 आई सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand) ने भारत (India) को 21 रनों से हरा दिया. इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा. पहले, तो उन्होंने गेंदबाजी में खूब रन लुटाए, फिर बल्लेबाजी में भी अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज करा लिया.
बाएं हाथ के पेसर ने अपने 4 ओवर में 51 रन खर्च किए और एक विकेट अपने नाम किया. इस दौरान उन्होंने अपने एक ओवर में 27 रन खर्च किए, जो टी20 आई में किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा संयुक्त रूप से तीसरे सर्वाधिक रन हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर शिवम दुबे हैं, जिन्होंने साल 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही एक ओवर में 34 रन खर्च किए थे. उनके बाद इस लिस्ट में स्टुअर्ट बिनी (32 बनाम वेस्टइंडीज, 2016) और शार्दुल ठाकुर (27 बनाम श्रीलंका, 2018) हैं.
यह भी पढ़ें – IND vs NZ: कब और कहां देख सकते हैं टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज का सीधा प्रसारण?
वहीं, अर्शदीप सिंह भारत के लिए एक टी20 आई मैच में ऐसे तीसरे ऐसे खिलाड़ी बने, जिन्होंने सर्वाधिक गेंद खेलते हुए कोई भी रन नहीं बनाया. वे 6 गेंदों का सामना करते हुए शून्य पर नोट आउट रहे. हालांकि, स्टार बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी भी इसी मैच में इतनी ही गेंदे खेलकर बिना खाता खोले आउट हुए. इससे पहले केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ साल 2021 में एक मैच में 6 गेंद में अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे.
Also Read: | Ricky Ponting rates Suryakumar Yadav as the world’s best T20I batter
23