टीम इंडिया (Indian) के कप्तान और दिग्गज ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ इंदौर में तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में तूफानी शतक ठोंका. उन्होंने 85 गेंदों में 101 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 6 छक्के शामिल थे.
यह भी पढ़ें – IND vs NZ: रोहित शर्मा ने वनडे में सनथ जयसूर्या के छक्कों का रिकॉर्ड किया ध्वस्त
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 83 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. यह उनके वनडे करियर की दूसरी सबसे तेज सेंचुरी थी. इससे पहले उन्होंने सबसे तेज शतक साल 2018 में नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ 82 गेंदों में पूरा किया था. अगर हिटमैन के तीसरे सबसे तेज सैकड़े की बात करें, तो उन्होंने साल 2018 में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ गुवाहाटी में 83 गेंदों में सेंचुरी बनाई थी.
वनडे में रोहित शर्मा के टॉप-3 सबसे तेज शतक (गेंदों के हिसाब से)
82 गेंद में, बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम में, 2018
83 गेंद में, बनाम न्यूजीलैंड, इंदौर में, 2023*
84 गेंद में, बनाम वेस्टइंडीज, गुवाहाटी में, 2018
गौरतलब है कि रोहित शर्मा को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए वनडे में अपने 30 शतक पूरे कर लिए हैं.
30
वीडियो