भारतीय (Indian) टीम के कप्तान और दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ इंदौर में खेले जा रहे तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 85 गेंदों में 101 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 6 छक्के शामिल थे. इसी के साथ हिटमैन ने वनडे में शतकों के मामले में ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है.
यह भी पढ़ें – IND vs NZ: रोहित शर्मा ने वनडे में सनथ जयसूर्या के छक्कों का रिकॉर्ड किया ध्वस्त
रोहित शर्मा का यह 241वें वनडे में 30वां शतक है, जबकि पोंटिंग ने 375 मैचों में इतने ही शतक जड़े हैं. इसी के साथ हिटमैन वनडे में सबसे ज्यादा शतकों के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
अगर एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाज की बात की जाए, तो महान सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में शीर्ष पर हैं. उन्होंने 463 मैचों में 49 सेंचुरी लगाई हैं. इस सूची में दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, उन्होंने अब तक 271 मुकाबलों में 46 शतक जड़े हैं. इस फेहरिस्त में टॉप-3 में भारत के बल्लेबाज शामिल हैं.
एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज
49 सचिन तेंदुलकर
46 विराट कोहली
30 रोहित शर्मा*
30 रिकी पोंटिंग
30