भारतीय (Indian) टीम के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ अमहदाबाद टेस्ट में शानदार शतक जड़ते हुए कीर्तिमानों की झड़ी लगा दी. कोहली ने 186 रनों की बेहद शानदार पारी खेली थी. हालांकि, यह टेस्ट मैच ड्रॉ के रूप में समाप्त हुआ और आखिर में भारत ने चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने कब्ज़े में लिया.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दाएं हाथ के बल्लेबाज ने तीन साल बाद टेस्ट में शतक जड़ा. इससे पहले उन्होंने साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लाल गेंद वाले प्रारूप में सेंचुरी बनाए थी और अब विराट ने 1205 दिनों के इंतज़ार के बाद अपने टेस्ट शतक का सूखा समाप्त कर दिया है.
वहीं, टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ की आंखें कोहली के शतक के लिए तरस गई थीं. पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने बीसीसीआई टीवी पर विराट से बातचीत करते हुए कहा, “मैं जब आपके साथ खेल रहा था, तो मैंने कई शतक आपके बल्ले से निकलते देखे. यहां तक कि रिटायरमेंट के बाद भी मैंने टीवी पर आपके बल्ले से टेस्ट शतक देखे, लेकिन पिछले 15-16 महीने से मैं, जब से कोच बना हूं, मैंने आपका टेस्ट शतक नहीं देखा था. इसके लिए लंबा इंतजार कराया. आखिरकार ये देखने को मिला.” राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली से पूछा, “क्या आपके दिमाग में कभी टेस्ट शतक को लेकर विचार आए थे?”
इसके बाद 34 साल के विराट कोहली ने जवाब देते हुआ कहा, “मैं कभी निजी रिकॉर्ड्स में भरोसा नहीं करता. हमेशा टीम और हालात के मुताबिक खेलता हूं. उस दौरान अगर शतक बनता है, तो बड़ी बात है. हम अगर टीम को आगे ले जाने के लिए खेलते हैं, तो सेंचुरी बन सकती है.”
34