virat kohli
अख्तर ने कोहली को लेकर कहा, 'अगर वह हमारे ज़माने में होते तो 30-50 शतक ही बना पाते'

भारतीय (Indian) टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन शानदार शतक ठोंका. विराट का टेस्ट में साल 2019 के बाद यह पहला शतक है.

उनका 108वें टेस्ट में यह 28वां शतक है. कोहली ने अपना आखिरी टेस्ट शतक 22 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनका यह 75वां सैकड़ा है.

यह भी पढ़ें – कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में हासिल की बड़ी उपलब्धि, लारा को छोड़ा पीछे

विराट ने 241 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जिसमें उन्होंने महज 5 चौके जड़े. खबर लिखे जाने तक दाएं हाथ के बल्लेबाज 243 गेंदों में 100* रन बनाकर क्रीज़ पर जमे हुए थे. यह बताता है कि विराट की यह पारी काफी जुझारु रही और उन्होंने तीन साल बाद लाल गेंद वाले क्रिकेट में शतकों का सूखा समाप्त कर दिया.

यह भी पढ़ें – ‘Shubman Gill can easily score 10,000 runs in Test cricket’

विराट कोहली का आखिरी शतक

प्रारूपतारीखरनबनाम
टेस्ट12 मार्च 2023100*ऑस्ट्रेलिया
वनडेजनवरी 10, 2023113श्रीलंका
आईपीएल19 अप्रैल 2019100कोलकाता नाइट राइडर्स
टी 208 सितंबर 2022122*अफ़ग़ानिस्तान
इंडियन प्रीमियर लीग19 अप्रैल 2019100कोलकाता नाइट राइडर्स
विराट कोहली कितने साल के हैं?

34

Leave a comment

Cancel reply