नागपुर में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ खेले गए चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय (Indian) टीम ने कंगारुओं को एक पारी और 135 रनों से पटखनी दी. साथ ही मेजबानों ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली. इस दौरान भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टेस्ट में कैच के मामले में पूर्व दिग्गज ओपनर वीरेंद्र सहवाग की बराबरी कर ली.
विराट ने अभी तक कंगारुओं के विरुद्ध 21 टेस्ट में 22 कैच पकड़े हैं. वहीं, सहवाग ने 22 मैच में इतने ही कैच अपने नाम किए हैं. बता दें कि विराट इस लिस्ट में संयुक्त रूप से अब चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लाल गेंद वाले क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय खिलाड़ी की बात की जाए, तो इस लिस्ट में नंबर एक पर राहुल द्रविड़ हैं, जिन्होंने 32 मैचों में 46 विकेट चटकाए हैं. उनके बाद इस फेहरिस्त में वीवीएस लक्ष्मण (36 कैच) और सचिन तेंदुलकर (23) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.
यह भी पढ़ें | Mohammed Shami contacted me after having issues with his seam position – Former Pakistan all-rounder makes a shocking remark
34