rohit sharma test
रोहित शर्मा की प्रतिभा का कायल हुआ पूर्व भारतीय क्रिकेटर, दूसरे बल्लेबाजों को दी उनसे सीखने की सलाह

भारतीय (Indian) टीम के कप्तान और दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों के मामले में ऑस्ट्रेलियाई (Australian) टीम के धाकड़ बैटर स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को पीछे छोड़ दिया है. दाएं हाथ के ओपनर ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले जा रहे चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन शानदार शतक जड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल कर ली.

यह भी पढ़ें – IND vs AUS: टीम इंडिया ने दिया रविंद्र जडेजा पर लगे ‘बॉल टेम्परिंग’ के आरोपों का जवाब

खबर लिखे जाने तक रोहित शर्मा 207 गेंदों पर 118* रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने 15 चौके और 2 छक्के जड़े हैं. वहीं, रोहित का टेस्ट में यह 9वां और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 43वां शतक है, जबकि स्टीव स्मिथ ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 42 सेंचुरी लगाई हैं.

इसके अलावा रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान टीम इंडिया के लिए सभी फ़ॉर्मेट में शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. 35 साल के खिलाड़ी से पहले कोई भी भारतीय खिलाड़ी यह कारनामा नहीं कर पाया था. 

यह भी पढ़ें | Mohammed Shami completes 400 wickets in international cricket, becomes the fifth Indian pacer to achieve the milestone

रोहित शर्मा कितने साल के हैं?

35

Leave a comment