स्टीव स्मिथ
IND vs AUS: लाइव मैच के दौरान रोहित शर्मा ने स्टीव स्मिथ को कहे अपशब्द, स्टंप माइक पर हुआ रिकॉर्ड

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border Gavaskar Trophy 2023) का पहला मैच भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच नागपुर में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पूरी तरह से टीम इंडिया का दबदबा देखने को मिल रहा है। कंगारू टीम की पहली पारी 177 रन पर ढेर करने के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने फर्स्ट इनिंग में 400 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे हैं। अब पहली पारी के आधार पर 223 रन से पिछड़ रही ऑस्ट्रेलिया पर पारी से हारने का खतरा मंडरा रहा है।

मगर इसी बीच मैच के दूसरे दिन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को अपशब्द कह रहे हैं।

दरअसल, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद थे। जडेजा नाथन लियोन की गेंद को खेलने के बाद सिंगल लेने के लिए भागे। मगर वे दूसरा रन भी लेना चाहते थे, लेकिन रोहित ने जडेजा को मना करते हुए कहा, “वो (फील्डर) पागल है।” गेंद स्टीव स्मिथ के पास थी, जो कि बेहतरीन फील्डर हैं, इसलिए रोहित शर्मा ने सिंगल लेने से मना किया।

मैच की बात करें, तो रोहित शर्मा(120), रविंद्र जडेजा(70), अक्षर पटेल(84) और मोहम्मद शमी(37) की बेहतरीन पारियों की बदौलत भारत ने पहली इनिंग में 400 रन बनाए हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया पहली पारी के आधार पर 223 रन से पीछे है। खबर लिखे जाने तक मेहमान टीम का दूसरी पारी में स्कोर 20/1 है। डेविड वॉर्नर 2(24)और मार्नस लाबुशेन 11(17) क्रीज पर डेट हुए हैं।

जडेजा के बॉल टेम्परिंग मामले में बड़ा यू टर्न – VIDEO

YouTube video
रोहित शर्मा की उम्र कितनी है?

35 वर्ष

Leave a comment