भारतीय (Indian) क्रिकेट टीम 2023 विश्व कप (ICC World Cup) से पहले ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर आएगी. वनडे सीरीज 22 से 27 सितंबर तक खेली जाएगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे और 5 टी20 आई मुकाबलों की सीरीज होगी, जिसके 3 वनडे 2023 वनडे वर्ल्ड कप से पहले खेले जाएंगे. वर्ल्ड कप के बाद 23 नवंबर से 5 टी20 मैचों की सीरीज शुरू होगी और ये 5 दिसंबर तक चलेगी.
यह भी पढ़ें – Here is how India can dethrone Pakistan to become No.1 ranked ODI team before ICC World Cup 2023
एशिया कप के ठीक 4 दिन बाद शुरू होने वाली यह सीरीज भारतीय टीम को विश्व कप से पहले अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम ढूंढने का मौका देगी, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम में पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और स्टीव स्मिथ की वापसी होगी. ये तीनों चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नहीं खेल पाए थे. ग्लेन मैक्सवेल भी इस सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे.
वीडियो – देश के लिए कोहली ने अपने फेवरेट सिंगर को मारी ठोकर
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे: 22 सितंबर 2023 (शुक्रवार), मोहाली, दोपहर 1:30 बजे
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे: 24 सितंबर 2023 (रविवार), इंदौर, दोपहर 1:30
बनाम भारत ऑस्ट्रेलिया, तीसरा वनडे: 27 सितंबर 2023 (बुधवार), राजकोट, दोपहर 1:30 बजे
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए दोनों टीमें
पहले दो वनडे के लिए भारत की टीम:
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
तीसरे और अंतिम वनडे के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया टीम:
पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा.
यह भी पढ़ें – शाहीन अफरीदी और अंशा की महंदी की तस्वीरें वायरल, दूसरी बार शादी क्यों कर रहे हैं पाकिस्तानी पेसर?