पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर जावेद मियांदाद (Javed Miandad) बाबर आजम (Babar Azam) और अन्य खिलाड़ियों के पक्ष में आगे आए हैं. एशिया कप में पहले भारत और फिर श्रीलंका से हारकर टूर्नामेंट से बाहर होने को लेकर टीम के कप्तान और अन्य खिलाड़ियों की कड़ी आलोचना हो रही है.
वीडियो – एशिया कप जीतने के बाद गंभीर ने कोहली का उड़ाया मजाक
यह भी पढ़ें – Here is how India can dethrone Pakistan to become No.1 ranked ODI team before ICC World Cup 2023
वहीं, पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने दो दिन पहले कराची में मीडिया से बात करते हुए कहा था कि हार-जीत खेल का हिस्सा है, लेकिन टीम की हार के लिए सिर्फ कप्तान की आलोचना करना सही नहीं है. वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तकनीकी समिति के प्रमुख मिस्बाह-उल-हक ने भी टीम के समर्थन में बयान दिया और कहा कि हमारी टीम बेहतर है, भारत के खिलाफ हार का कारण सिर्फ कप्तान नहीं है.
अब दिग्गज क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने भी एक बयान में कहा है कि हमारी टीम जैसी हारी थी वैसी नहीं है, हमें अपनी गलतियों से सीखना होगा. उनका कहना है कि क्रिकेट को समझना बहुत जरूरी है. बल्लेबाजों के नंबर बेवजह नहीं बदलने चाहिए. हर बल्लेबाज को पता होता है कि तेज गेंदबाज या स्पिनर क्या कर सकता है. खिलाड़ी को पता होना चाहिए कि गेंदबाज का सामना कैसे करना है.
जावेद मियांदाद ने राष्ट्रीय खिलाड़ियों को अभ्यास में संभावित प्रतिस्पर्धा के अनुसार तैयारी करने की सलाह दी. उन्होंने कहा, “भारत में आपको वही क्रिकेट खेलना होगा, जो दुनिया में कहीं और खेला जाता है. आपको हर परिस्थिति के अनुसार खुद को तैयार करना होगा. आप एक पेशेवर खिलाड़ी हैं. भीड़ का दबाव न लें और सिर्फ खेल पर ध्यान दें. आपको विकेट के हिसाब से खुद को तैयार करना होगा.”
कप्तान की आलोचना को लेकर जावेद मियांदाद ने कहा कि अगर पूरी टीम कुछ नहीं कर रही है, तो कप्तान की आलोचना क्यों करें. निर्णय लेने का कौशल अनुभव के साथ आता है. विश्व कप भारत में हो या कहीं और, क्रिकेट नहीं बदलेगा. आपको बता दें कि विश्व कप 2023 इस साल भारत में खेला जाएगा. ऐसे में जावेद ने अपनी टीम को गुरुमंत्र दिया है.
यह भी पढ़ें – शाहीन अफरीदी और अंशा की महंदी की तस्वीरें वायरल, दूसरी बार शादी क्यों कर रहे हैं पाकिस्तानी पेसर?