पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) की बेटी अंशा अफरीदी और स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की मेहंदी की रस्म कराची में हुई. मेहंदी समारोह शाहिद अफरीदी के घर पर आयोजित किया गया और इसमें शाहीन, उनके परिवार, रिश्तेदार और दोनों परिवारों के करीबी दोस्त शामिल हुए.
वीडियो – एशिया कप जीतने के बाद गंभीर ने कोहली का उड़ाया मजाक
यह भी पढ़ें – Here is how India can dethrone Pakistan to become No.1 ranked ODI team before ICC World Cup 2023
शाहीन और अंशा की मेहंदी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिसमें शाहिद के घर को शादी के लिए सजाया गया है, जबकि शाहीन और शाहिद को समारोह में एक साथ खाना खाते देखा जा सकता है. आपको बता दें कि शाहीन शाह अफरीदी और अंशा अफरीदी की दूसरी शादी आज होगी.

याद दिला दें कि शाहीन और अंशा की शादी इसी साल फरवरी की शुरुआत में कराची में हुई थी, जिसमें जाने-माने क्रिकेटरों समेत करीबी रिश्तेदार शामिल हुए थे. हालांकि, कुछ महीने बाद अफरीदी ने घोषणा की थी कि वह टूर्नामेंट खत्म होने के बाद अपनी पत्नी अंशा अफरीदी के साथ ही दूसरी बार शादी करने की योजना बना रहे हैं, क्योंकि पहले शाहीन और अंशा के विवाह समारोह में सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे और इस बार तमाम मेहमानों के शिरकत करने की संभावना है.

गौरतलब है कि पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला गया एशिया कप 17 सितंबर को पूरा हुआ, जिसके बाद 19 सितंबर को शाहीन और अंशा की शादी की तारीख सामने आई. सूत्रों के मुताबिक, अफरीदी और अंशा का निकाह समारोह आज इस्लामाबाद में होगा, जबकि वलीमा 21 सितंबर को होगा.