ऑस्ट्रेलियाई (Australian) टीम के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज इयान हीली (Ian Healy) ने भारत (India) के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज (Border-Gavaskar Trophy 2023) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि अगर भारतीय पिचें बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए अच्छी हुई तो, मेहमान टीम के पास जीत दर्ज करने का मौका होगा. हालांकि, उन्होंने कहा कि यदि पिच शुरुआत से ही स्पिनर्स के लिए मददगार साबित हुईं, तो फिर मेजबान टीम के जीतने के चांस अधिक होंगे.
58 साल के इयान हीली ने ‘एसईएनक्यू ब्रेकफास्ट’ से कहा, “अगर वे (भारत) ऐसी पिच तैयार करते हैं, जो शुरुआत में बल्लेबाजी के लिए अच्छी हो और खेल के आगे बढ़ने के साथ स्पिनरों की मददगार हो, तो ऑस्ट्रेलिया के जीतने की संभावना अधिक होगी.’’
उन्होंने आगे कहा, “मैं पहले टेस्ट के लिए (मिचेल) स्टार्क और (नाथन) लियोन को लेकर चिंतित हूं. अगर वहां की पिच वैसी हुई, जैसा कि हमने पिछले दौरे में देखा था, तो भारतीय टीम अच्छी स्थिति में होगी. उस समय पहले दिन से ही गेंद असामान्य उछाल ले रही थी और रूक कर आ रही थी।.मुझे लगता है कि ऐसी परिस्थितियों में भारतीय टीम हमसे बेहतर है.”
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का आयोजन 9 फरवरी से होगा, जिसका पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया ने साल 2004 से भारतीय सरज़मीं पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. ऐसे में कंगारू टीम अपने इस रिकॉर्ड को सुधारना चाहेगी.
Also Read: | Hardik Pandya becomes the best India all-rounder in the history of T20 cricket
वहीं, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने से पहले बैंगलोर के अलूर में चार दिन ट्रेनिंग करेगी. इसके बाद टीम मेहमान टीम पहले टेस्ट मैच के लिए नागपुर पहुंचेगी. यह कैंप नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) की देख रेख में होगा.
58