भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज इस साल फरवरी-मार्च में खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 9 फरवरी से होगी. सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा. दिलचस्प बात यह है कि कंगारुओं ने भारत में साल 2004 से एक भी बार टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. इसका मतलब यह है कि कंगारुओं को भारतीय सरज़मीं पर कोई टेस्ट सीरीज जीते हुए पूरे 18 साल हो चुके हैं. इस दौरान मेहमानों ने भारत को चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से पराजित किया था. इसके बाद से ऑस्ट्रेलिया ने यहां चार टेस्ट सीरीज खेली हैं, जिसमें उन्हें सभी में हार मिली है. भारत ने कंगारुओं को साल 2008, 2010, 2012 और 2016 में टेस्ट सीरीज में पराजित किया था.
यह भी पढ़ें – क्या 18 साल बाद भारत में फिर टेस्ट सीरीज जीत पाएगी ऑस्ट्रेलियाई टीम?
बहरहाल, आज हम ऐसे टॉप-6 खिलाड़ियों पर नज़र डालेंगे, जिन्होंने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. कौन-कौन हैं इस लिस्ट में शामिल, आइये जानते हैं-
सचिन तेंदुलकर
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारतीय टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत टेस्ट इतिहास में सर्वाधिक रन बनाए हैं. इतना ही नहीं, सचिन तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लाल गेंद वाली क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने 39 टेस्ट मुकाबलों की 74 पारियों में 55 के औसत से 3630 रन बटोरे हैं. इस दौरान मास्टर ब्लास्टर ने 11 शतक और 16 अर्धशतक जमाए हैं. उनका उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर 241 रन रहा है.
रिकी पोंटिंग
दाएं हाथ के बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलियाई टीम के ही नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे महान बल्लेबाजों में शुमार हैं. वे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं. इतना ही नहीं, पोंटिंग भारत के खिलाफ टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले कंगारू बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने 29 टेस्ट की 51 पारियों में लगभग 55 के औसत से 2555 रन बनाए हैं. इस दौरान पोंटिंग ने 8 शतक और 12 अर्धशतक जमाए हैं. उनका सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर 257 रन है.
वीवीएस लक्ष्मण
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार हैं. वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाल गेंद वाली क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं. दाएं हाथ के पूर्व बैटर ने 29 टेस्ट मुकाबलों की 54 पारियों में लगभग 50 के औसत से 2434 रन बटोरे हैं. इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 12 अर्धशतक जमाए हैं. लक्ष्मण का उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर 281 रन रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे बड़ा स्कोर है.
राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ को टेस्ट क्रिकेट का विशेषज्ञ बल्लेबाज माना जाता है. वे दुनिया के सबसे महान बैटर में शुमार हैं. द्रविड़ को टीम इंडिया की दीवार भी कहा जाता है. क्रिकेट के मैदान पर उनका विकेट किसी भी गेंदबाज के लिए बड़ा सिरदर्द साबित होता था. वे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. द्रविड़ ने 32 टेस्ट मुकाबलों की 60 पारियों में लगभग 40 के औसत से 2143 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 13 शतक और 2 शतक लगाए हैं. दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज का व्यक्तिगत स्कोर 233 रन रहा है.
Also Read: | Ban New Zealand and South Africa from international cricket – Kamran Akmal back Team India
माइकल क्लार्क
ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज माइकल क्लार्क इस फेहरिस्त में पांचवें नंबर पर हैं. क्लार्क ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सबसे बड़े प्रारूप के इतिहास में 22 मुकाबलों की 40 पारियों में लगभग 54 के औसत से 2049 रन बनाए हैं. ऐसे में उन्होंने 7 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं. दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज का उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर 329 रन रहा है. क्लार्क को ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तानों में भी गिना जाता है.
चेतेश्वर पुजारा
भारतीय टीम की दूसरी दीवार के नाम से प्रख्यात चेतेश्वर पुजारा क्रिकेट की पिच पर किसी भी परिचय के मोहताज नहीं हैं. वे मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार हैं. पुजारा इस लिस्ट में भी छठे नंबर पर हैं. दाएं हाथ के बैटर ने 20 मुकाबलों की 30 पारियों में लगभग 55 के औसत से 1893 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 10 अर्शथतक और 5 शतक जमाए हैं. उनका व्यक्तिगत उच्चतम स्कोर 204 रन रहा है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया