ऑस्ट्रेलियाई (Australia) क्रिकेट टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy 2023) शुरू होने से पहले बैंगलोर के अलूर में चार दिन ट्रेनिंग करेगी. इसके बाद टीम मेहमान टीम पहले टेस्ट मैच के लिए नागपुर पहुंचेगी. यह कैंप नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) की देख रेख में होगा. कंगारू टीम बुधवार यानी 1 फरवरी को सीरीज के लिए भारत पहुंचेगी.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत इस साल 9 फरवरी से होने जा रही है. श्रृंखला का पहला मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. नागपुर के बाद दूसरा टेस्ट दिल्ली में 17 फरवरी से, तीसरा धर्मशाला में 1 मार्च से और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में 17 मार्च से शुरू होगा.
Also Read: | He couldn’t perform for 3 years but wasn’t dropped – Umran Akmal lauds BCCI for backing Virat Kohli
कंगारुओं ने भारत में साल 2004 से एक भी बार टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. इसका मतलब यह है कि उन्हें भारतीय सरज़मीं पर कोई टेस्ट सीरीज जीते हुए पूरे 18 साल हो चुके हैं. वहीं, टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को आखिरी दो टेस्ट सीरीज में उन्हीं की सरज़मीं पर हराया है. मेहमानों ने साल 2018 में और 2020 में कंगारुओं को हराया था.
भारत और ऑस्ट्रेलिया