ani kumble nathan lyon
टॉप-7 गेंदबाज, जिन्होंने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में हासिल किए हैं सर्वाधिक विकेट

भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज (Border Gavaskar Trophy 2023) की शुरुआत इस साल 9 फरवरी से होने जा रही है. श्रृंखला का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. कंगारुओं ने भारत में साल 2004 से एक भी बार टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. यानी उनको भारतीय सरज़मीं पर कोई टेस्ट सीरीज जीते हुए पूरे 18 साल हो चुके हैं. वहीं, टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को आखिरी दो टेस्ट सीरीज में उन्हीं की सरज़मीं पर हराया है. मेहमानों ने साल 2018 में और 2020 में कंगारुओं को हराया था. 

यह भी पढ़ें – टॉप-6 बल्लेबाज, जिन्होंने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

हालांकि, इस बार पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम बेहद मजबूत नज़र आ रही है और उनमें भारत को भारत में हराने का दमखम है. यह भी सच है कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के लिए यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है, क्योंकि दोनों ही टीमों को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें हैं.

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 की अंक तालिका में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले नंबर पर है. कंगारुओं ने 15 टेस्ट में से 10 में जीत हासिल की है, जबकि उन्हें महज एक में ही हार का सामना करना पड़ा है. इस दौरान 4 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. कंगारू 136 पॉइंट और 75.56 के पीसीटी अंक के साथ शीर्ष पर हैं. वहीं, भारत (14 टेस्ट में 8 जीत, 4 हार और 2 ड्रॉ के साथ) तालिका में 99 अंक और 58.93 के पीसीटी के साथ दूसरे स्थान पर है.

बहरहाल, हमेशा की तरह इस बार भी भारत में टर्निंग पिचें देखने को मिलेंगे, जिनसे नाथन लियोन, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल, जैसे स्पिनरों को काफी मदद मिलेगी, लेकिन अब हम ऐसे टॉप-7 गेंदबाजों की बात करेंगे, जिन्होंने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं. कौन-कौन शामिल हैं इस लिस्ट में, आइये नज़र डालते हैं-

Also Read: | Ban New Zealand and South Africa from international cricket – Kamran Akmal back Team India

अनिल कुंबले

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले का है. उन्होंने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के दौरान 20 मुकाबलों की 38 पारियों में 111 विकेट झटके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन पारी में 141 रन पर 8 विकेट रहा है. इसके अलावा उन्होंने मैच में 181 रन देकर 13 विकेट चटकाए हैं. अनिल कुंबले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लाल गेंद वाले क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी हैं.

हरभजन सिंह

इस सूची में दूसरा नाम भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का है. उन्होंने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में 18 मुकाबलों में 95 विकेट झटके हैं. इस दौरान बाएं हाथ के स्पिनर का उच्चतम गेंदबाजी प्रदर्शन पारी में 84 रन देकर 8 विकेट, जबकि एक मुकाबले में 217 रन खर्च करते हुए 15 विकेट रहा है. भज्जी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज भी हैं.

नाथन लियोन

इस लिस्ट में तीसरा नाम ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर नाथन लियोन का है. वह भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट इतिहास में 22 मुकाबलों में 94 विकेट हासिल कर चुके हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन पारी में 50 रन देकर 8 विकेट, जबकि पूरे मुकाबले में 286 रन खर्च करते हुए 12 विकेट रहा है. लियोन ऑस्ट्रेलिया की तरफ से भारत के खिलाफ टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं. इतना ही नहीं लियोन मौजूदा समय में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले सक्रिय स्पिनर भी हैं. उन्होंने अभी तक 115 टेस्ट में 460 विकेट झटके हैं.

रविचंद्रन अश्विन

भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अपनी घातक फिरकी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. वे ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 18 मुकाबलों में 89 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन पारी में 103 रन देकर 7 विकेट, जबकि एक मैच में 198 रन खर्च करते हुए 12 विकेट है.
आर अश्विन मौजूदा समय में क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले दूसरे सक्रिय स्पिनर हैं. उन्होंने 88 मुकाबलों में 449 विकेट हासिल किए हैं.

कपिल देव

इस फेहरिस्त में पांचवा नाम भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव का है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत टेस्ट इतिहास में 20 मुकाबलों में 79 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका उच्चतम गेंदबाजी प्रदर्शन एक पारी में 106 रन पर 8 विकेट, जबकि एक मुकाबले में 109 रन देकर 8 विकेट रहा है. कपिल देव भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले पहले तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने 131 टेस्ट में 434 विकेट झटके हैं.

रविंद्र जडेजा

इस लिस्ट में छठा नाम भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत टेस्ट इतिहास में 12 मुकाबलों में 63 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान एक पारी में उनका उच्चतम गेंदबाजी प्रदर्शन 63 रन देकर 6 विकेट रहा है, जबकि एक मुकाबले में 178 रन खर्च करते हुए 9 विकेट रहा है. कमाल की बात यह है कि भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वालों की लिस्ट में टॉप-5 में चार स्पिनर शामिल हैं

जहीर खान

इस सूची में सातवां नाम भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान का है. उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट इतिहास में 19 मुकाबलों में 61 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 91 रन देकर 5 विकेट एक पारी में, जबकि एक मुकाबले में 137 रन देकर 8 विकेट रहा है.

बॉर्डर गावस्कर सीरीज किन दो टीम्स के बीच खेली जाती है?

भारत और ऑस्ट्रेलिया

YouTube video

रोहित की कप्तानी पर कार्तिक ने मचाया बवाल

Leave a comment