Rohit Sharma standing icc wc 2023
आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर छठी बार ट्रॉफी पर अपना नाम दर्ज कराया.

आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर छठी बार ट्रॉफी पर अपना नाम दर्ज कराया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बनाए, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य हासिल कर लिया.

यह भी पढ़ें – ICC World Cup 2023: हेड के शानदार शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर जीता छठा विश्व कप खिताब

टीम इंडिया का 12 साल बाद वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया. भारत को उसके घर में हार मिली है. इस शिकस्त के बाद कप्तान रोहित शर्मा भावुक हो गए. मैच के बाद पुरस्कार वितरण के दौरान रोहित ने भारत की हार पर बयान दिया.

कमेंटेटर रवि शास्त्री से बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, “आज का मैच हमारे पक्ष में नहीं गया. हमने आज अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. हमने आज सब कुछ आज़माया, लेकिन कुछ भी काम नहीं आया. हम 20 से 30 रन कम रह गए.”

रोहित ने केएल राहुल और विराट कोहली की बल्लेबाजी के बारे में कहा, “केएल राहुल और विराट कोहली ने अच्छी साझेदारी बनाने की कोशिश की, जब वह खेल रहे थे, तो हम 270 से 280 रन बनाने के बारे में सोच रहे थे, लेकिन हमारे बल्लेबाज आउट होते रहे.”

रोहित ने आगे कहा, “जब हमने स्कोरबोर्ड पर 240 रन लगाए, तो हमें विकेट लेने की जरूरत थी, लेकिन ट्रैविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने मैच हमसे छीन लिया. मुझे लगता है कि (दूधिया) रोशनी में पिच पर बल्लेबाजी करना आसान होता है, लेकिन मैं कोई कारण नहीं बताऊंगा. हमने उतने रन नहीं बनाये, जितने हम चाहते थे. मगर उन दो खिलाड़ियों की साझेदारी को श्रेय देना होगा.”