भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का फाइनल मैच कंगारुओं ने जीत लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया. हालांकि, टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन पूरे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर रोहित सेना के प्रदर्शन की सराहना की है.
यह भी पढ़ें – ICC World Cup 2023: हेड के शानदार शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर जीता छठा विश्व कप खिताब
पीएम मोदी ने कहा, “प्रिय भारतीय क्रिकेट टीम. पूरे विश्व कप के दौरान आपकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प उल्लेखनीय था. आपने बहुत ऊर्जा के साथ खेला और अपने देश को गौरवान्वित करने के लिए कुछ किया. हम आज और हमेशा आपके साथ खड़े हैं.”
प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को बधाई दी है, “विश्व कप में इतनी शानदार जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को बधाई. आपने विश्व कप के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया और जीत हासिल की.” प्रधानमंत्री ने ट्रैविस हेड की अच्छे खेल के लिए तारीफ की.