Head and Labuschagne icc wc 2023
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हराकार रिकॉर्ड छठी बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया.

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकार रिकॉर्ड छठी बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया. कंगारुओं की तरफ से स्टार सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने शानदार शतक जड़ा और अंत तक अपनी टीम के लिए क्रीज़ पर डटे रहे.

फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत के अरमानों पर पानी फेर दिया और वर्ल्ड कप 2023 का खिताब ऑस्ट्रेलिया को दिला दिया. रविवार को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया.

ऑस्ट्रेलिया के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी भारतीय टीम 50 ओवर में 240 रन बनाकर आउट हो गई, जिसमें केएल राहुल 66 रन और विराट कोहली 54 रन बनाकर आउट हुए. ट्रैविस हेड और मार्नस लाबुशेन की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 241 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. हेड ने 120 गेंदों पर 137 रनों की शानदार पारी खेली जबकि, मार्नस 58 रन बनाकर नाबाद रहे.

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता है, कंगारुओं ने 1987, 1999, 2003, 2007, 2015 और अब 2023 में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की क्षमता 132,000 दर्शकों की है. फाइनल देखने के लिए स्टेडियम में बड़ी संख्या में भारतीय प्रशंसक मौजूद थे, जिनमें कई मशहूर हस्तियां भी शामिल थीं.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आक्रामक शुरुआत की, सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 4 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने पूरे टूर्नामेंट की तरह फाइनल में भी धुआंधार बल्लेबाजी कर टीम को अच्छी शुरुआत दी, लेकिन फिर उन्होंने 31 गेंदों पर 47 रन बनाए.

2 विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पूरे मैच में भारतीय बल्लेबाजों पर हावी रहे और उन्हें खुलकर खेलने नहीं दिया. विराट कोहली और केएल राहुल ने सिंगल डबल करके लंबी साझेदारी करने की कोशिश की. मगर तभी कोहली भी 54 रन पर आउट हो गए, जबकि राहुल भी 66 रन पर पवेलियन लौट गए.

इसके अलावा सूर्य कुमार यादव ने 18 रन, रवींद्र जड़ेजा ने 9 रन, मोहम्मद शमी ने 6 रन, श्रेयस अय्यर ने 4 रन बनाए. जसप्रीत बुमराह ने एक रन, कुलदीप यादव ने 10 रन और मोहम्मद सिराज ने 9 रन बनाए. इस तरह भारतीय टीम निर्धारित ओवरों में 240 रन बनाकर आउट हो गई.

यह भी पढ़ें – ICC World Cup 2023: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हजारों फैंस ने किया ‘हनुमान चालीसा’ का जाप, देखिए वीडियो

ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए, जोश हेज़लवुड और पैट कमिंस ने 2-2 विकेट लिए, जबकि एडम ज़म्पा और ग्लेन मैक्सवेल को एक-एक विकेट मिला.

भारत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 47 के कुल स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के 3 बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का शिकार बने, ओपनर डेविड वॉर्नर 7, मिचेल मार्श 15 और स्टीव स्मिथ 4 रन बनाकर आउट हो गए.

3 विकेट गिरने के बाद लाबुशिन और ट्रैविस हेड ने शानदार साझेदारी की और अहमदाबाद के मैदान पर बैठे 100,000 से ज्यादा भारतीय प्रशंसकों को चुप करा दिया. दोनों बल्लेबाजों ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी की और मैदान के चारों ओर आकर्षक शॉट भी लगाए.

लाबुशेन और हेड के बीच 192 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी ने भारत के विश्व कप जीतने के सपने को चकनाचूर कर दिया. हेड ने 137 रन बनाए, जबकि लाबुशिन ने 58* रनों की नाबाद पारी खेली.

बता दें कि फाइनल से पहले भारत पूरे टूर्नामेंट, ग्रुप स्टेज के 9 मैचों में अजेय रहा था और फिर सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल की थी.