पाकिस्तानी (Pakistan) तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) को एक सोशल मीडिया यूजर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के लिए कहा है. सोशल मीडिया साइट एक्स (ट्विटर) पर वजीर नाम के एक यूजर ने पीएसएल टीम पेशावर जाल्मी के गेंदबाज अरशद इकबाल की गेंदबाजी का वीडियो शेयर किया और लिखा, “उनकी अतिरिक्त उछाल वाली गेंदबाजी को देखिए, शायद ही कोई खराब गेंद फेंकता है और बल्लेबाजों को रन बनाने पर मजबूर कर देता है. इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी.”
यह भी पढ़ें – Are you out of your mind? Shoaib Akhtar slams Pakistan fans
एक सोशल मीडिया यूजर ने हसन अली को आड़े हाथों लेते हुए लिखा कि हसन अली सिर्फ बल्लेबाजों को सेट करने के लिए हैं. यूजर ने तेज गेंदबाज से संन्यास लेने का अनुरोध करते हुए कहा, “हम दूसरे विश्व कप में अपमानित नहीं होना चाहते. कृपया हसन अली सफेद गेंद क्रिकेट से संन्यास ले लें.”
एक सोशल मीडिया यूजर के ट्वीट का जवाब देते हुए हसन अली ने लिखा, “इसमें कोई शक नहीं कि अरशद एक महान गेंदबाज हैं, लेकिन मैं संन्यास क्यों लूं, मैं तो सिर्फ 29 साल का लड़का हूं.”
यह भी पढ़ें – ICC ODI Batsmen Rankings: शुभमन, विराट और रोहित टॉप-10 में, बवुमा ने भी लगाई लंबी छलांग