भारतीय (Indian) क्रिकेट टीम एशिया कप (Asia Cup 2023) के फाइनल में पहुंच गई है. वहीं, तीन भारतीयों यानी शुभमन गिल, विराट कोहली और रोहित शर्मा ने वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष दस में जगह बनाई है. सलामी बल्लेबाज गिल पहली बार दूसरे स्थान पर पहुंचे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के मैच में रोहित के साथ 121 रनों की ओपनिंग साझेदारी करने वाले वाले गिल, श्रीलंका के खिलाफ मैच में 58 रनों की निजी पारी खेलने में सफल रहे. वहीं, रोहित नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि विराट कोहली आठवें स्थान पर आ गए हैं.
वीडियो – मैदान पर विराट कोहली का लुंगी डांस हुआ वायरल
यह भी पढ़ें – Are you out of your mind? Shoaib Akhtar slams Pakistan fans
2018 के बाद यह पहली बार है कि बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप 10 में तीन भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. चार साल पहले रोहित, विराट और शिखर धवन शीर्ष 6 बल्लेबाजों में शामिल थे.
दूसरी तरफ, टॉप टेन बल्लेबाजों में तीन पाकिस्तानी बल्लेबाज भी हैं. बाबर आजम शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं, उनके बाद इमाम-उल-हक और फखर जमान क्रमशः पांचवें और दसवें स्थान पर हैं.
अन्य खिलाड़ियों में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बाउमा 21 स्थान की छलांग लगाकर 11वें स्थान पर पहुंच गये. उन्होंने पिछले आठ वनडे मैचों में तीन शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं. इससे पहले उनकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 25 थी.
लगभग छह से सात महीने बाद वापसी करने वाले केएल राहुल पाकिस्तान के खिलाफ शतक की बदौलत दस पायदान ऊपर 37वें स्थान पर पहुंच गये हैं, जबकि ईशान किशन 22वें स्थान पर आ गये हैं.
यह भी पढ़ें – ‘उस मैच में मैं सचिन तेंदुलकर को मारना चाहता था’, शोएब अख्तर का सनसनीखेज बयान