एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का फाइनल मैच कोलंबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारत के तेज गेंदबाजों में शानदार शुरुआत की है. खासकर मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं. वे अब तक इस मुकाबले में 4 रन देकर 5 विकेट हासिल कर चुके हैं. इसी के साथ उन्होंने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं, जो अब तक कई भारतीय दिग्गज गेंदबाज नहीं कर पाए हैं. श्रीलंका के बल्लेबाज सिराज की गेंदबाजी के आगे लाचार नजर आ रहे हैं.
इस मुकाबले में पहला विकेट तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपने पहले ही ओवर में ले लिया था. बुमराह ने श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज कुशल परेरा को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट करवाया. उसके बाद सिराज पारी का दूसरा ओवर लेकर आए और इसमें एक भी रन नहीं दिया. पारी के चौथे और अपने दूसरे ओवर में सिराज ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने पहले पथुम निशंका को रविंद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराया. उसके बाद तीसरी गेंद पर सदीरा समरविक्रमा, चौथी गेंद पर चरिथ असलंका और फिर ओवर की अंतिम गेंद पर धनंजय डी सिल्वा को ऑउट कर एक ही ओवर में 4 विकेट हासिल किए और ऐसा करने वाले वे भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं.
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए एक मेडन ओवर के साथ 5 विकेट अब तक हासिल कर चुके हैं. एक ही ओवर में 4 विकेट लेने वाले वे पहले भारतीय गेंदबाज हैं. तो वहीं सबसे कम गेंदों में 5 विकेट हॉल लेने के मामले में सिराज संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच चुके हैं. उन्होंने ये कारनामा मात्र 16 गेंदों किया है. उनसे पहले श्रीलंका के तेज गेंदबाज चमिंडा वास ने भी 16 गेंदों पर साल 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट हासिल किए थे. सिराज वनडे में सबसे तेज 50 विकेट हासिल करने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने 29 मैचों में अपने 50 विकेट पूरे किए हैं. इस मामले में अजीत अगरकर सबसे ऊपर हैं, उन्होंने 23 मैचों ये कारनामा कर दिखाया था.