जब पाकिस्तान (Pakistan) टीम इस महीने के मध्य में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (ICC World Cup 2023) में भारत (India) के खिलाफ मुकाबले के लिए अहमदाबाद जाएगा, तो हरियाणा के नूंह जिले के लियाकत खान को पहली बार अपनी पोती को गोद में लेने का मौका मिलेगा. लियाकत की बेटी सामिया की शादी 2019 में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली से हुई थी. दो साल बाद, सामिया ने एक लड़की को जन्म दिया, लेकिन लियाकत उससे कभी मिल नहीं पाए, क्योंकि सामिया भारत की यात्रा करने में सक्षम नहीं थीं.
जानिए इस विश्व कप में कितनी खतरनाक है ऑस्ट्रेलियाई टीम – वीडियो
यह भी पढ़ें: Mohammed Siraj – India’s potential X-factor for ICC World Cup 2023?
भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को होने वाला मुकाबला लियाकत को न केवल अपनी बेटी से मिलने का मौका देगा, बल्कि वह अपनी दो साल की पोती से भी मिल सकेंगे.
द इंडियन एक्सप्रेस ने लियाकत के हवाले से कहा, “मेरी पत्नी 2021 में पाकिस्तान गई थी, जब मेरी बेटी अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही थी. उम्मीद है कि हम अहमदाबाद में फिर मिलेंगे. मैं अपनी पोती को गोद में लेने के लिए इंतजार नहीं कर सकता.”
विराट कोहली के प्रशंसक लियाकत का कहना है कि वह हसन से भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप मैच के दौरान भारतीय क्रिकेटरों के साथ बैठक की व्यवस्था करने का अनुरोध करेंगे.
यह भी पढ़ें – Asian Games 2023, पहला क्वार्टरफाइनल: भारत ने नेपाल को 23 रनों से हराया, यशस्वी ने जड़ा शतक