yashasvi jaiswal
चीन (China) में चल रहे एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में मंगलवार को भारतीय (Indian) टीम ने पिंगफेन कैंपस क्रिकेट फील्ड में खेले गए टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में नेपाल (Nepal) को 23 रनों से मात दी.

चीन (China) में चल रहे एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में मंगलवार को भारतीय (Indian) टीम ने पिंगफेन कैंपस क्रिकेट फील्ड में खेले गए टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में नेपाल (Nepal) को 23 रनों से मात दी. यह दोनों टीमों के बीच मौजूदा एशियाई खेलों का पहला क्वार्टरफाइनल मैच था.

यह भी पढ़ें: Mohammed Siraj – India’s potential X-factor for ICC World Cup 2023?

स्टार भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल के शतक और धाकड़ फिनिशर रिंकू सिंह की 15 गेंद में 35 रन की पारी के दम पर भारत ने 202 रन बनाए, लेकिन जवाब में नेपाल की टीम 9 विकेट पर 179 रन ही बना सकी. टीम इंडिया की तरफ से स्टार पेसर आवेश खान और युवा स्पिनर रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई.

YouTube video

जानिए इस विश्व कप में कितनी खतरनाक है ऑस्ट्रेलियाई टीम – वीडियो

भारत के 203 रनों की चुनौती के साथ मैदान में उतरे नेपाल ने भी कड़ी टक्कर दी. कुशल भरतेल के 28, कुशल माला के 29 और दीपेंद्र सिंह ऐरी के 15 गेंदों पर 32 रनों की बदौलत नेपाल ने 15 ओवर के अंदर ही सौ का आंकड़ा पार कर लिया.

इसके बाद निचले बल्लेबाज संदीप जोरा ने आक्रामक शॉट खेले और नेपाल को 150 के करीब पहुंचाया. हालांकि, वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. भारत की ओर से शिवम दुबे सबसे महंगे गेंदबाज बने. उन्होंने 2 ओवर में 31 रन दिए. फिर आखिरी 5 ओवरों में आवेश खान और अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए नेपाली बल्लेबाजों को रोक दिया. हालांकि, नेपाल 175 रन तक पहुंचने में कामयाब रहा.

इससे पहले, भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स 2023 में अपने पहले मैच में 20 ओवर में 4 विकेट पर 202 रन बनाए. ओपनर यशस्वी जयसवाल ने 49 गेंदों में शतक जड़कर बड़ी भूमिका निभाई. ऋतुराज ने 25 रन बनाकर उनका अच्छा साथ दिया. इसके बाद शिवम दुबे ने 19 गेंदों पर नाबाद 25 रन और रिंकू सिंह ने 15 गेंदों पर 37 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: विश्व कप से पहले बांग्लादेश को लगा तगड़ा झटका, कप्तान शाकिब अल हसन हुए चोटिल