आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 ओवर में 240 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 241 रनों की चुनौती दी. भारत की ओर से केएल राहुल ने 66, विराट कोहली ने 54 और रोहित शर्मा ने 47 रनों का योगदान दिया.
यह भी पढ़ें – ICC World Cup 2023: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हजारों फैंस ने किया ‘हनुमान चालीसा’ का जाप, देखिए वीडियो
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में केएल राहुल ने 66 रन बनाए. इससे टीम को सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में भी मदद मिली. बल्लेबाजी के बाद केएल राहुल ने शानदार विकेटकीपिंग भी की.
राहुल ने विकेट के पीछे मिचेल मार्श का कैच लपका. केएल ने मार्श का कैच पकड़ते ही राहुल द्रविड़ का 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. मिशेल मार्श का कैच पकड़ने के बाद केएल राहुल, राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़कर वनडे विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए.
India vs Australia Dream11 Team | ICC World Cup 2023 Final | IND vs AUS Final Match Preview |
राहुल ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में विकेट के पीछे कुल 17 कैच पकड़े हैं. 2003 विश्व कप में राहुल द्रविड़ ने प्रति विकेट 16 कैच लिए थे.
केएल राहुल ने इस विश्व कप में भारत के लिए पांचवें नंबर पर अच्छी बल्लेबाजी की है. 11 मैचों की 10 पारियों में 75.33 की औसत से 452 रन बनाए.